जूनियर गणित,विज्ञान एवं हिंदी ओलिंपियाड में केवल म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग/आदिवासी विभाग /अशासकीय अनुदान प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 7वीं एवं 8 वीं के सत्र 2021-22 के नियमित विद्यार्थियों के लिए है | यह परीक्षा पुर्णतः निःशुल्क है |
जो भी विद्यालय जूनियर गणित,विज्ञान एवं हिंदी ओलिंपियाड में भाग लेना चाहते हैं प्रपत्र A डाऊनलोड करें और प्रपत्र A में छात्रों की जानकारी भरें| जानकारी भरने के बाद विद्यालय द्वारा सत्यापित प्रपत्र A सूची को अपने निकटतम परीक्षा केंद्र में जल्द से जल्द जमा करें |
नोट:- यदि छात्र हिंदी ओलिंपियाड में भाग लेना चाहता है तो केवल हिंदी बॉक्स में (√) टिक करें, यदि छात्र गणित एवं विज्ञान ओलिंपियाड में भाग लेना चाहता है तो केवल गणित/विज्ञान बॉक्स में (√) टिक करें, और गणित,विज्ञान एवं हिंदी ओलिंपियाड दोनों में भाग लेना चाहता है तो हिंदी एवं गणित/विज्ञान बॉक्स में (√) टिक करें |
ABOUT JUNIOR MATHS, SCIENCE & HINDI OLYMPIAD
JUNIOR MATHS, SCIENCE OLYMPIAD will be conducted by STATE INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION(SISE),JABALPUR & JUNIOR HINDI OLYMPIAD, will be conducted by P.G.B.T. COLLEGE OF EDUCATION,UJJAIN under aegis of RAJYA SHIKSHA KENDRA, BHOPAL, MADHYA PRADESH. Keeping innovation at the centre the entire management of JMSO & HO exam will be done digitally. Centre In-charge are requested to register students participating in Junior Maths & Hindi Olympiad through Online Portal at www.mpolympiad.org
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के तत्वधान में SISE,Jabalpur द्वारा जूनियर गणित एवं विज्ञान ओलिंपियाड एवं पी.जी.बी.टी.शिक्षा महविद्यालय,उज्जैन द्वारा जूनियर हिंदी ओलिंपियाड का आयोजन किया जा रहा हैं। ओलंपियाड की परिक्षा में छात्रों के पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया गया है । यह एक बड़ा कदम है जिसमे सभी केन्द्र प्रभारियों का सहयोग वांछनीय है । केंद्र प्रभारीयो से यह अनरोध है की वे जूनियर गणित, विज्ञान एवं हिंदी ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्रों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.mpolympiad.org के माध्यम से ही करें ।